हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश को केंद्र से मिली मदद, एनडीआरएफ से ₹633.73 करोड़ की वित्तीय सहायता को मिली मंजूरी - अमित शाह हिमाचल आपदा

आपदा प्रभावित हिमाचल प्रदेश को गृह मंत्रालय की ओर से 633.73 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी गई है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Dec 13, 2023, 10:30 AM IST

शिमला:गृह मंत्रालय (एमएचए) ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के लिए 633.73 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से हिमाचल प्रदेश को केंद्रीय सहायता प्रदान की गई है. इस साल मानसून के दौरान बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से गंभीर रूप से प्रभावित हिमाचल प्रदेश को ये सहायता दी गई है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि "गृह मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से ₹633.73 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है. चालू वर्ष के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन में बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन के कारण हिमाचल गंभीर रूप से प्रभावित हुआ."

अमित शाह ने बताया कि "प्रभावितों को त्वरित राहत प्रदान करने के नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के तहत, राज्य सरकार से ज्ञापन की प्रतीक्षा किए बिना नुकसान के आकलन के लिए एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम की प्रतिनियुक्ति की गई. राज्य सरकार को तत्काल राहत कार्यों के प्रबंधन में मदद करने के लिए 21 अगस्त 2023 को एनडीआरएफ से ₹200.00 करोड़ की राशि भी अग्रिम रूप से जारी की गई थी. केंद्र सरकार ने पहले एसडीआरएफ को अपने हिस्से की दोनों किश्तें जारी की थीं, जो कुल 360.80 करोड़ रुपये थीं"

बता दें कि इस साल जुलाई में हिमाचल प्रदेश और उत्तर-पश्चिम भारत के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. इसके परिणामस्वरूप अचानक बाढ़ आ गई और भूस्खलन हो गया, जिससे हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. इस आपदा में हिमाचल में कई लोगों के घर भी ढह गए.

वहीं, गृह मंत्रालय ने भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट किया है. जिसमें बताया गया है कि गृह मंत्रालय ने रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दी है. इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से गंभीर रूप से प्रभावित हिमाचल प्रदेश को एनडीआरएफ से 633.73 करोड़ रुपये मिले.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में निवेश लाने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू जाएंगे दुबई, सीएम बनने के बाद पहली बार जा रहे विदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details