शिमला: प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले तीन दिन से बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. रविवार सुबह भी क्षेत्रों में बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग की ओर से आगामी 3 घण्टों के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में बारिश और ओलावृष्टि की चेतवानी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने शिमला, सिरमौर, सोलन, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहुल स्पीति, मंडी और किन्नौर में अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. रविवार को शिमला में दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और कई जगह हल्की बारिश भी हुई. वहीं विभाग की ओर से रविवार को येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घण्टों के दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है और रविवार रात 6 से 9 बजे तक बारिश बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतवानी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि रविवार को शिमला, भुंतर,नाहन और कुफरी में बारिश हुई है और देर शाम तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि बारिश होने से तापमान में भी गिरवाट आई है. मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि प्रदेश में 21 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. जबकि 22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
बता दें कि शनिवार को शिमला सहित कई हिस्सों में भारी ओलावृष्टि हुई. जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है. खास कर सेब एक पेड़ों को भारी नुकसान हुआ है. सेब के पेड़ों से फूल झड़ गए हैं. जिससे बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई है. वहीं, फिर से मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की चेतवानी जारी की है.
ये भी पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन में फंसे हिमाचलियों को सीएम का संदेश, जो जहां है.. वहीं रहें