शिमला: शिमला: प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. राजधानी शिमला में मंगलवार सुबह जहां आसमान बिल्कुल साफ था वहीं, दोपहर बाद आसमान में काले बदल छा गए.
मौसम विभाग ने मंगलवार से प्रदेश के ऊपरी और मध्यवर्ती इलाकों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. वहीं, आसमान में बादल छाने से ठंड में भी इजाफा हुआ है. राजधानी में जहां तापमान 4.1 डिग्री पहुंच गया है. वहीं, केलांग में तापमान माइनस 10.3, मनाली में माइनस 2 डिग्री जबकि कुफरी में तापमान 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.