शिमला:मौसम विभाग के जारी येलो अलर्ट के बाद प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. शुक्रवार को चंबा सहित कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. राजधानी में सुबह से धूप खिली हुई थी, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल छाए गए. मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, शिमला, कुल्लू, सोलन, सिरमौर में रात को रात भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.
48 घंटों में झमाझम बारिश का दौर
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल (Director of Meteorological Department Surendra Pal) ने बताया प्रदेश में आगामी 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया मानसून (monsoon) के दौरान अभी तक 27 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. बारिश न होने से प्रदेश के मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन आगामी दिनों में बारिश होने से तापमान में कमी आने की संभावना है.