शिमला: हिमाचल में आगामी तीन दिन भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से 27 और 28 जुलाई को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान तूफान चलने और बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. खास कर कांगड़ा, मंडी, सिरमौर में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही पर्यटकों को नदियों के किनारे न जाने की सलाह भी दी है.
प्रदेश में एक अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. सोमवार को भी शिमला सहित अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने निदेशक राजेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में आगामी तीन दिन भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने की संभवाना है. हालांकि मंडी, कांगड़ा और सिरमौर में भारी बारिश होने की आशंका है और इस दौरान लैंडस्लाइड ओर नदियों का जल स्तर भी बढ़ सकता है. ऐसे में जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार मानसून में अच्छी बारिश हो रही है. लाहौल स्पीति और चंबा में ही कम बारिश हुई है जबकि अन्य क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की जा रही है.