शिमला: प्रदेश में बीते दो सप्ताह तक मौसम साफ रहने के बाद अब फिर से प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है. हिमाचल में आगामी दो दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग की ओर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
23 और 24 जनवरी को बर्फबारी के आसार
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को बर्फबारी हो सकती है. मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में 23 और 24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का संभवना जताई गई है. 23 जनवरी को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में अंधड़ और बिजली गरजने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 24 जनवरी को कुछ एक स्थानों पर ही मौसम खराब रहेगा. जबकि 25 जनवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. शुक्रवार को राजधानी शिमला में आसमान में सुबह से बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा की पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में आज से उपरी हिस्सों में बर्फबारी जबकि 23 जनवरी से प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इस दौरान मंडी, कुल्लू, शिमला, चंबा, लाहौल स्पीति के उपरी हिस्सों में बर्फबारी के आसार हैं.