शिमला: मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में सोमवार को जमकर बारिश हुई. विभाग की ओर से जिला सोलन, कांगड़ा हमीरपुर और ऊना के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. इसके अलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश हो रही थी. वहीं, पिछले 24 घंटों में सुंदरनगर में 27.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में 30 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा. विभाग के मुताबिक 24 अगस्त को प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर प्रदेश में 27 अगस्त तक देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने 24 से 27 अगस्त तक हिमाचल के मध्य पर्वतीय क्षेत्र और मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने की सूचना जारी की है. इस के अलावा 26 अगस्त को प्रदेश में ओरंजे अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर के लिए 26 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 27 अगस्त को अलर्ट का असर कुछ कम होगा. 27 अगस्त को बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सोलन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस के अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
चेतावनी को लेकर जिला प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. भारी बारिश होने के चलते लैंडस्लाइड, पेड़ गिरना और पहाड़ी क्षेत्रों में धुंध के चलते विजिबिलिटी कम हो सकती है. लोगों को भारी बारिश के समय में जरूरी काम होने के चलते ही बाहर जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. लगातार बारिश होने से प्रदेश में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. हिमाचल के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री गिरावट दर्ज की गई.