हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में अभी बारिश से नहीं मिलेगी राहत, इन चार जिलों में येलो अलर्ट जारी - बारिश से नहीं मिलेगी राहत

हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर हिमाचल के चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक (Director of Meteorological Center Shimla) सुरेन्द्र पॉल का कहना है कि आगामी 3-4 दिनों तक सिरमौर शिमला और ऊना जिले को छोड़ कर बाकी जिलो में मौसम साफ रहने की संभावना है.

yellow alert in Himachal pradesh
हिमाचल के चार जिलों में येलो अलर्ट

By

Published : Sep 13, 2021, 6:45 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले 3 दिनों से कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है, जिसके चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड और पेड़ों के गिरने का घटनाएं भी सामने आ रही हैं. सोमवार को भी शिमला सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई. आगामी दिनों की बात करें चार जिलों को छोड़ कर अन्य जिलों में 3 दिन तक मौसम साफ बना रहेगा. इस दौरान केवल शिमला सोलन कांगड़ा सिरमौर जिले में ही बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग शिमला (Meteorological Department Shimla) ने इसको लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. हालांकि आगामी दिनों में मानसून के कमजोर होने की संभावना विभाग ने जताई है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक (Director of Meteorological Center Shimla) सुरेन्द्र पॉल का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल मानसून की गति तेज है अब तक मानसून में 600 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गयी. जिसमें सबसे अधिक बारिश कुल्लू, कांगड़ा और मंडी जिले में हुई है. किन्नौर और लाहौल स्पीति में सबसे कम बारिश हुई है. पिछले 48 घंटों में भूस्खलन आदि की संभावना भी बढ़ गयी है, जिसमें मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में इसका खतरा ज्यादा है.

वीडियो.

सुरेन्द्र पॉल ने कहा कि आगामी 3-4 दिनों तक सिरमौर शिमला और ऊना जिले को छोड़ कर बाकी जिलो में मौसम साफ रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले अच्छी बारिश हुई है, जिसका फसलों को भी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात भी हुआ है, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. फिलहाल तापमान सामान्य से कम है और आने वाले दिनों में सामान्य होने की संभावना है. फिलहाल प्रशासन की ओर से बरसात के मौसम में लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें:शिमला: पलक झपकते ही ढह गई दीवार, आवाजाही के लिए बंद हुई मेहली-शोघी सड़क

ये भी पढ़ें:मणिमहेश के कमलकुंड के पास मिले तीन शव और एक घायल व्यक्ति, रेस्क्यू टीम रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details