शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने आज (सोमवार) 17 जनवरी तक 5 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 13 से 17 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना भी जताई है. रविवार से ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी जारी हो गई है. राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे, लेकिन तापमान में कोई कमी नहीं आई है. राजधानी शिमला में तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. केलांग में माइनस 11 और मनाली में भी तापमान माइनस में चल रहा है.