शिमला:हिमाचल प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert ) जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश भर में 19 और 20 जुलाई को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज जबकि उसके बाद दो दिन येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. 24 जुलाई तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग (Meteorological Department) द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के बाद रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जम कर बारिश हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी दिनभर रिमझिम बारिश होती रही. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं, मक्की की फसल के लिए भी बारिश वरदान साबित हो रही है.
मौसम विभाग के निदेशक राजेन्द्र पॉल ने कहा कि प्रदेश के दस जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसके बाद आज सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो रही है. प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और जिला प्रशासन को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
वहीं, प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन वाले क्षेत्रों की ओर न जाने की हिदायत जारी की है. जिला कांगड़ा, शिमला, सोलन, हमीरपुर, सिरमौर, बिलापसुर और मंडी में बारिश हो रही है. कांगड़ा जिले के नूरपुर में सबसे ज्यादा 95 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा सिरमौर जिला के नाहन में 61, कांगड़ा के देहरा गोपीपुर में 46, मंडी में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-सीधे बाजार तक होगी बागवानों की पहुंच, APMC निजी कंपनियों से कर रही करार