हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Orange Alert in Himachal: 23 और 24 मई को प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट - himachal pradesh weather update news

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 मई को चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की आशंका है.

Orange Alert in Himachal
मौसम विभाग

By

Published : May 23, 2023, 10:20 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग ने 23 और 24 मई को प्रदेश के 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग कार्यालय में मिली जानकारी अनुसार हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में 23 और 24 मई को अलग-अलग स्थानों पर आंधी, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 25 और 26 मई को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है.

मौसम विभाग कार्यालय के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 23 मई से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है, जिससे राज्य में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश की आशंका है. चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसी के साथ किसानों को फसलों पर ओला-रोधी जाल का उपयोग करने की सलाह दी गई है. साथ ही कीटनाशकों के छिड़काव के समय में बदलाव करने को भी कहा गया है.

मौसम विभाग ने चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान बताया है. मौसम विभाग ने कहा अगले चार से पांच दिनों तक औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री कम रहने की उम्मीद है. आदिवासी लाहौल स्पीति जिले का केलांग रविवार की रात सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:Sundarnagar Road Accident: बेकाबू ऑल्टो कार ने तीन बच्चों को रौंदा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

(सौजन्य-PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details