शिमला:हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग ने 23 और 24 मई को प्रदेश के 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग कार्यालय में मिली जानकारी अनुसार हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में 23 और 24 मई को अलग-अलग स्थानों पर आंधी, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 25 और 26 मई को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है.
मौसम विभाग कार्यालय के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 23 मई से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है, जिससे राज्य में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश की आशंका है. चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसी के साथ किसानों को फसलों पर ओला-रोधी जाल का उपयोग करने की सलाह दी गई है. साथ ही कीटनाशकों के छिड़काव के समय में बदलाव करने को भी कहा गया है.