हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में हुई झमाझम बारिश, सात अप्रैल तक प्रदेश में मौसम रहेगा खराब - मौसम रहेगा खराब

मंगलवार को भी पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं. हिमाचल के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 6 और 7 मई को अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी हुई है.

weather update of himachal pradesh.
शिमला में हुई झमाझम बारिश

By

Published : May 3, 2021, 9:46 PM IST

शिमला: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शिमला सहित कई क्षेत्रों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी झमाझम बादल बरसे. प्रदेश के कई जिलों में सोमवार दोपहर बाद बादल छाए रहे. मंगलवार को भी पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं.

हिमाचल के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 6 और 7 मई को अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी हुई है. उच्च पर्वतीय जिलों में 9 मई और मैदानी क्षेत्रों में सात मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. जबकि प्रदेश में सात मई तक मौसम खराब रहेगा.

क्या कहते हैं मौसम विभाग के निदेशक?

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि सोमवार को प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर बारिश हुई है. मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

ये रहा तापमान

सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 37.6, बिलासपुर 34.0, हमीरपुर 33.8, कांगड़ा 33.6, चंबा 32.2, नाहन 32.5, सुंदरनगर 31.3, भुंतर 30.5, सोलन 29.5, धर्मशाला 26.2, शिमला 23.0, कल्पा 20.5, डलहौजी 18.9 और केलांग में 17.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर जताई चिंता

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन की जरूरत नहीं: सीएम जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details