हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के NH-5 पर होगा मेटलिंग का काम, वाहनों की आवाजाही होगी आसान

रामपुर में नेशनल हाईवे 5 नोगली से झाकड़ी के बीच 15 किलोमीटर पर विभाग की ओर से टायरिंग का कार्य किया जाएगा. ये काम लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. नोगली से झाकड़ी के बीच विभाग की ओर से सड़क को पक्का करने का कार्य किया जाएगा.

रामपुर का nh-5
रामपुर का nh-5

By

Published : Oct 17, 2020, 4:59 PM IST

शिमला: जिला के उपमंडल रामपुर में नेशनल हाईवे 5 नोगली से झाकड़ी के बीच 15 किलोमीटर पर विभाग की ओर से टायरिंग का कार्य किया जाएगा. इसके लिए विभाग ने टैंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है. ये काम लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.

इस बारे में जानकारी देते हुए नेशनल हाईवे पांच के अधिशासी अभियंता विरेंद्र गुलेरिया ने बताया कि नोगली से झाकड़ी के बीच विभाग की ओर से सड़क को पक्का करने का कार्य किया जाएगा. इसे लेकर विभाग ने सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है. जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा जिससे इस पर वाहनों की आवाजाही को मिलेगी. अधिशासी अभियंता ने बताया कि नेशनल हाईवे 5 पर हर दिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं जिससे जहां पर वाहनों की आवाजाही में काफी सुहुलियत होगी.

वीडियो

नेशनल हाईवे पर यातायात को लेकर सुरक्षित बनाने के लिए विभाग की ओर से लगातार कोशिशें की जा रही हैं. इससे लोगों को सुरक्षा और वाहनों की आवाजाही सही हो पाएगी. आए दिन किन्नौर जिला में भी नेशनल हाईवे को मेटलिंग करने का कार्य चला हुआ है जिसे समय रहते पूरा किया जाएगा.

बता दें कि नोगली से झाकड़ी के बीच में नेशनल हाईवे के और बेहतर बनाने से वाहनों की आवाजाही आसान होगी और जिला शिमला, किन्नोर, लाहोल स्पीति के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें - विक्रमादित्य सिंह ने मनाया जन्मदिन, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने डाली नाटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details