शिमला: प्रदेश के स्कूल, कॉलेजों में लैपटॉप मिलने का इंतजार कर रहे छात्रों को अब जल्द ही लैपटॉप मिलेंगे. 10 जिलों में लैपटॉप की सप्लाई पहुंच चुकी है. अब आवंटन की प्रक्रिया शिक्षा विभाग शुरू करेगा. लैपटॉप आवंटन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से समय मांगा गया था.
बता दें की शिक्षा विभाग जो लैपटॉप स्कूलों में बच्चों को बांटने जा रहा है. वह शैक्षणिक सत्र 2017-18 के मेधावियों के हैं. शिक्षा विभाग ने एल वन ओर एल टू कंपनी के लैपटॉप खरीदे हैं. विभाग की ओर से 10वीं और 12वीं के स्कूल और कॉलेजों के मेधाविओं के लिए लैपटॉप आवंटित किए जाने थे, लेकिन दो साल बीतने के बाद भी मेधावीओं को लैपटॉप नहीं मिल पाए.