शिमला: प्रतियोगी परिक्षाओं में मेधा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने के लिए 25 दिसंबर तक आवेदन का समय दिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से जमा दो स्तर तक के 350 और स्नातक स्तर के 150 अभ्यर्थियों का इस योजना के तहत चयन किया जाएगा.शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने बताया छात्र संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा और जिला उपनिदेशक को आवेदन पत्र ईमेल भी कर सकते हैं.
वहीं मेधा प्रोत्साहन योजना के संबंध में शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने सीएलएटी, एनआईटी, आईआईटी, जेईई, एएफएमसी, एनडीए और यूपीएससी सहित एसएससी वह बैंकिंग इंश्योरेंस, रेलवे आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके साथ ही 12 ऐसे शिक्षण संस्थानों का चयन किया गया है जहां पर छात्रों को नीट, जेई यूपीएससी, एसएससी की परीक्षा की तैयारियां करने के लिए फ्री कोचिंग भी दी जाएगी.