शिमला: प्रदेश में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. जानकारी के आभाव में इसका शिकार आम लोग हो रहे हैं. शातिरों ने अब व्यापरियों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ऐसा ही मामला राजधानी के मॉल रोड पर स्थित एक दुकान मालिक के साथ हुआ, लेकिन दुकान मालिक सूझबूझ से ठगी का शिकार होने से बच गये. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि मॉल रोड पर स्थित सोनी सेंटर के मालिक हरविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें 31 दिसंबर को दिन में 11 बजे एक फोन आया. फोन पर अमित नाम के व्यक्ति ने उनसे एक टीवी खरीदने को कहा. साथ ही भुगतान ऑनलाइन करने की बात कही और खाता नंबर मांगा. हरविंदर ने बताया कि उन्होंने अपना खाता नंबर दे दिया, लेकिन थोड़ी देर बात फिर उसी व्यक्ति ने दोबारा फोन कर खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं की बात कहकर बैंक मैनेजर का फोन नंबर मांगा.