हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पाठ्यक्रम में शामिल होगी मानसिक और शारीरिक विकास की पढ़ाई, शिक्षा निदेशालय ने दिए निर्देश - व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़े जाएंगे विद्यार्थी

छात्र अब बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक विकास की पढ़ाई भी करेंगे. उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिला अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. शिक्षा निदेशक ने सभी अधिकारियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें सभी पात्र विद्यार्थी तक जल्द से जल्द पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा निदेशालय का उद्देश्य पढ़ाई को सुलभ, संवादात्मक और रोचक बनाना है. इसके लिए शिक्षा निदेशालय विद्यार्थियों की पढ़ाई में कुछ अन्य गतिविधियों को भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है.

shimla
फोटो

By

Published : May 12, 2021, 11:44 AM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक विकास की पढ़ाई भी करेंगे. इसे लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिला अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. शिक्षा निदेशालय ने जारी आदेशों में जिला अधिकारियों को समरूप क्रिया कलाप रूपरेखा तैयार करने के लिए कहा है.

व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़े जाएंगे विद्यार्थी

वहीं, जिला अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी पात्र विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ा जाएगा. जो विद्यार्थी किसी कारण से व्हाट्सएप से नहीं जुड़ सकेंगे, उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से पढ़ाई की सामग्री घर पर भेजी जाएगी ताकि सभी को इसका फायदा मिल सके.

पढ़ाई को सुलभ और रोचक बनाना मुख्य उद्देश्य

शिक्षा निदेशक ने सभी अधिकारियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें सभी पात्र विद्यार्थी तक जल्द से जल्द पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा निदेशालय का उद्देश्य पढ़ाई को सुलभ, संवादात्मक और रोचक बनाना है. इसके लिए शिक्षा निदेशालय विद्यार्थियों की पढ़ाई में कुछ अन्य गतिविधियों को भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है.

शिक्षकों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग

शिक्षा निदेशक ने सभी शिक्षकों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग की है. इस बारे में शिक्षा निदेशक विभाग को पत्र भी लिख चुके हैं. कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक जिला प्रशासन ने जहां भी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई, वहां शिक्षकों ने पूरी निष्ठा के साथ काम किया है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन दी जाए.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में प्रतिदिन हो रहा 75.81 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन: सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details