शिमलाःहिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक विकास की पढ़ाई भी करेंगे. इसे लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिला अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. शिक्षा निदेशालय ने जारी आदेशों में जिला अधिकारियों को समरूप क्रिया कलाप रूपरेखा तैयार करने के लिए कहा है.
व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़े जाएंगे विद्यार्थी
वहीं, जिला अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी पात्र विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ा जाएगा. जो विद्यार्थी किसी कारण से व्हाट्सएप से नहीं जुड़ सकेंगे, उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से पढ़ाई की सामग्री घर पर भेजी जाएगी ताकि सभी को इसका फायदा मिल सके.
पढ़ाई को सुलभ और रोचक बनाना मुख्य उद्देश्य