हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ड्रोन टेक्नोलॉजी का सरकारी क्षेत्र में व्यापक इस्तेमाल करने की कर रही तैयारी: सुखविंदर सिंह सुक्खू - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ड्रोन प्रौद्योगिकी से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ड्रोन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से जन-सुविधाओं को त्वरित और सुगम बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. (Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu) (drone technology himachal)

Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu
ड्रोन प्रौद्योगिकी से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते सीएम सुक्खू.

By

Published : Feb 18, 2023, 10:32 AM IST

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार ड्रोन टेक्नोलॉजी के व्यापक इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ड्रोन प्रौद्योगिकी से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ड्रोन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से जन-सुविधाओं को त्वरित और सुगम बनाने की दिशा में कार्य कर रही है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रौद्योगिकी के इस युग में सरकारी क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का उपयोग बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि बेहतर परिणाम और समय की बचत को देखते हुए प्रदेश सरकार ड्रोन टेक्नोलॉजी का सरकारी क्षेत्र में व्यापक उपयोग करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि इस आधुनिकतम प्रौद्योगिकी का समुचित उपयोग करते हुए प्रदेश की जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.

ड्रोन प्रौद्योगिकी से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते सीएम सुक्खू.

इन क्षेत्रों में ड्रोन टेक्नोलॉजी निभा सकती है बड़ी भूमिका:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कृषि व बागवानी और स्वास्थ्य क्षेत्र, यातायात प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, ट्रैकर्स रूट पर बचाव, अवैध खनन पर नजर रखने और विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लागू करने की निगरानी में ड्रोन उपयोगी भूमिका निभा सकते हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शुरूआती चरण में ड्रोन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल निगरानी तंत्र को विकसित करने और माल ढुलाई इत्यादि के लिए करने पर विचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नई तकनीक के माध्यम से विभिन्न विभागों की सेवाओं में तेजी लाने पर भी गंभीरता से विचार करने की जरूरत है.

बैठक में मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी और आशीष बुटेल, MLA केवल सिंह पठानिया, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के Principal Advisor आईटी एवं नवाचार गोकुल बुटेल, सचिव आईटी विभाग डॉ. अभिषेक जैन, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क विभाग किरण भड़ाना, ओएसडी गोपाल शर्मा, इल्मा अफरोज समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी द्वारा पगड़ी पर टोपी पहनने पर विवाद, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details