हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भर्तियों के लिए नई एजेंसी का जल्द प्रारूप होगा फाइनल, 17 जून की बैठक में हो सकता फैसला

हिमाचल में तृतीय श्रेणी की भर्ती लिए नई भर्ती एजेंसी के गठन 17 जून की बैठक में तय हो सकता है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पर फैसला लिया जा सकता है.

By

Published : May 24, 2023, 12:37 PM IST

भर्तियों के लिए नई एजेंसी का जल्द प्रारूप होगा फाइनल
भर्तियों के लिए नई एजेंसी का जल्द प्रारूप होगा फाइनल

शिमला:हिमाचल में तृतीय श्रेणी की भर्ती लिए नई भर्ती एजेंसी के गठन का प्रारूप जल्द फाइनल होगा. एजेंसी के लिए गठित कमेटी ने मंगलवार को इसके प्रारूप को लेकर चर्चा की. वहीं, अब 17 जून को एक बार फिर बैठक होगी, जिसमें कमेटी एजेंसी के प्रारूप को फाइनल कर सकती है. कमेटी ने तय किया कि वह इसके लिए पड़ोसी राज्यों की भर्ती एजेंसियों का अध्ययन करेगी.

तृतीय श्रेणी की भर्ती के लिए नई एजेंसी:हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की जगह तृतीय श्रेणी की भर्ती के लिए नई एजेंसी बनाने को लेकर गठित कमेटी की बैठक रिटार्यड आईएएस अधिकारी दीपक सानन की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान तृतीय श्रेणी की भर्ती एजेंसी के प्रारूप और भर्ती प्रक्रिया से जुड़े सभी पहलुओं को लेकर बातचीत की गई.

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पर जोर:कमेटी ने भर्ती के लिए अपनाई जाने वाली ओएमआर शीट और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट को भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनाने पर भी चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि कमेटी ओएमआर की जगह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट को भर्ती के लिए ज्यादा बेहतर मान रही है, क्योंकि इससे परीक्षा में धांधली की आशंका कम रहेगी. इसी तरह भर्ती के लिए एजेंसी का प्रारूप कैसा हो, इसको लेकर भी विचार विमर्श किया गया. इसके लिए कमेटी अब पड़ोसी राज्यों के भर्ती मॉडल का अध्ययन करेगी. कमेटी यह देखेगी कि इन राज्यों में भर्ती के लिए किस तरह की प्रक्रिया अपनाई जा रही है और किस तरह की एजेंसियां वहां पर काम कर रही हैं.

पड़ोसी राज्यों के मॉडल पर चर्चा:कमेटी अब अगली बैठक 17 जून को करेगी, इसमें पड़ोसी राज्यों के भर्ती मॉडलों पर चर्चा होगी. इसके बाद कमेटी भर्ती एजेंसी के प्रारूप को सरकार को सौंपेगी. कमेटी की इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार प्रदेश में तृतीय श्रेणी के लिए नई भर्ती एजेंसी खोलेगी. हालांकि, जब तक नई एजेंसी का गठन नहीं किया जाता तब तक तृतीय श्रेणी भर्ती हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से जारी रहेगी.

हमीरपुर पेपर लीक के बाद किया था बंद:बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने इसे बंद कर दिया था. सरकार ने साफ किया है कि इस भंग आयोग की जगह तृतीय श्रेणी की भर्तियों के लिए नई एजेंसी का गठन किया जाएगा, जो कि पारदर्शी तरीके से भर्तियां करें.

कमेटी में यह शामिल:एजेंसी के गठन के लिए रिटायर आईएएस अधिकारी दीपक सानन की अध्यक्षता में सरकार ने एक कमेटी बनाई है, इसमें पूर्व आईएफएस अधिकारी एवं लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार, इंडियन कोस्ट गार्ड के रिटायर्ड अधिकारी देवराज शर्मा के अलावा निदेशक आईटी मुकेश रेप्सवाल सदस्य बनाए गए हैं. कमेटी की यह दूसरी बैठक थी. अब कमेटी की तीसरी बैठक अगले माह होगी, माना जा रहा है कि इसमें एजेंसी का प्रारूप फाइनल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :अब परीक्षाओं को पूर्व निर्धारित समय पर ही करवाएगा कर्मचारी चयन आयोग: संजय ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details