हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में आयोजित हुई युवा मोर्चा की राज्यस्तरीय बैठक, प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी में युवाओं को जोड़ने के दिए टिप्स

जिला में भाजपा युवा मोर्चा की राज्य स्तरीय बैठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की अध्यक्षता में आयोजित की गई.देशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा 10 लाख नये सदस्यों को जोड़ने का प्रयास कर रही है. सत्ती ने दावा किया कि भाजपा 50 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य को प्राप्त कर चुकी है.

design photo

By

Published : Aug 2, 2019, 8:40 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 8:54 PM IST

ऊना: जिला ऊना में भाजपा युवा मोर्चा की राज्य स्तरीय बैठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती और संगठन मंत्री पवन राणा ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान के टिप्स दिए.

प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा 10 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का प्रयास कर रही है. सत्ती ने दावा किया कि भाजपा 50 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य को प्राप्त कर चुकी है और 11 अगस्त से पहले भाजपा के सभी मोर्चा और प्रकोष्ट अपने लक्ष्य को पूरा करके संगठन को मजबूत करेंगे.

वीडियो

भाजपा सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. भाजपा द्वारा सभी मोर्चों, प्रकोष्ठों को सभी विधानसभा क्षेत्रों में नए सदस्य बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं. इसी कड़ी भाजपा सभी विधानसभा क्षेत्रों में तीन हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य दिया है. 6 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.

भाजपा में इंदु गोस्वामी और रमेश धवाला के मामलों पर सत्ती ने पार्टी में सब कुछ ठीक होने का दावा किया है, सत्ती ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही ऐसी बातें उठ रही हैं.

कांग्रेस द्वारा भाजपा के सदस्यता अभियान पर की जा रही टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विशाल चौहान ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव की हार के सदमे से बाहर नहीं निकल पाई है, ऐसे में कांग्रेस के लोग बयानबाजी कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 2, 2019, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details