रामपुरः शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रशासन की ओर से हर तीन माह में बैठक का आयोजन कर सुधार के लिए निर्णय लिए जाते हैं. इसी को लेकर एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन की अध्यक्षता में यातायात प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें संबंधित अधिकारियों व अन्य संबंधित लोगों ने भी भाग लिया.
यातायात व्यवस्था को बेहतर करने पर हुई चर्चा
इसमें शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने, सड़क दुर्घटना में कमी लाने, सड़कों से आवारा मवेशी को हटाने, दुर्घटनाएं रोकने के लिए सख्ती दिखाने समेत कई बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की गई.
अवैध ढारों को उखाड़ने के लिए टीम गठित
इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि एनएच के किनारे तलाई से खनेरी तक अवैध रूप से बनाए गए ढारों को उखाड़ने के लिए टीम गठित की जाएगी जिसमें पुलिस जवान व एनसीसी एच-5 की टीम मौजूद रहेगी जो मिलकर कार्य करेगी.
इसके साथ ही अपील की गई की एनएच पर वाहन को रामपुर मुख्यालय के पास सही तरह से चलाएं. हर कहीं अपने वाहन को खड़ा न करें जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़े और यातायात व्यवस्था भी न चरमराए.
वहीं, एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन द्वारा एनएच विभाग के अधिकारियों को यह भी दिशा निर्देश दिए की वह सड़क किनारे चेतावनी बोर्ड लगाएं. जिससे लोगों को सड़क बारे सही जानकारी मिले. पार्किंग के लिए कोर्ट के सामने जगह को फारेस्ट क्ललीरेंस के कागजात तैयार करने को नगर परिषद को निर्देश दिए.
यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोगों को स्वयं भी जागरूक होने की जरूरत
इस दौरान डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोगों को स्वयं भी जागरूक होने की आवश्यकता है. हर समस्याओं का समाधान चलान करने से नहीं होगा. यदि हम एक नागरिक की तरह हर नियमों का पालन करेंगे तो स्वयं ही सभी समस्याओं का हल निकल सकता है. उन्होंने बताया कि कई ऐसे भी लोग हैं जो सड़क किनारे अपने वाहनों को खड़ा कर शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन करते हैं.
बाता दें कि हैरानी की बात तो यह है कि ऐसे लोगों को किसी से भी कोई भय नहीं लगता. आज यदि अपने समाज को सुरक्षित व साफ सुथरा रखना है तो इसके लिए सभी के सहयोग की अपील की आवश्यकता है.जिसके लिए आज जनमानस को जागरूक होने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें-किडनी फेलियर चंबा के मरीज की बचाई जिंदगी, IGMC में डॉ. शिखा सूद ने वायर्स कैथिटर से खोली ब्लॉकेज