शिमला: प्रदेश मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने नई दिल्ली में आवासीय आयुक्त, हिमाचल भवन और हिमाचल सदन के कार्यालय से संबंधित मुद्दों पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में वाई-फाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएं, क्योंकि इस सुविधा की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी.
इस दौरान बीके अग्रवाल ने अधिकारियों को ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में आवासीय आयुक्त के कार्यालय को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. बैठक में बीके अग्रवाल ने अधिकारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को भी सुना.