हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मानसून से पहले आपदा प्रबंधन पर बैठक, अधिकारियों को हर पल तैयार रहने के दिये गए निर्देश - डायरिया

मानसून के आगमन से पहले रामपुर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने अधिकारियों को मानसून के दौरान आने वाली विभिन्न आपदाओं केलिए तैयार रहने के निर्देश दिए.

मानसून से पहले आपदा प्रबंधन पर बैठक.

By

Published : Jun 14, 2019, 6:42 PM IST

रामपुर: शिमला जिला के रामपुर में मानसून सीजन शुरू होने से पहले प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया.

नरेंद्र चौहान, एसडीएम रामपुर (वीडियो).

बैठक में एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बरसात के दौरान सड़क पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. मानसून के दौरान लोगों को स्वच्छ पानी की उपलब्धता के लिए आईपीएच विभाग को लाइनों के रख-रखाव और क्लोरिनेशन करने की हिदायत दी गई.

ये भी पढ़ें: एमएसएमई क्षेत्र में कॉरपोरेट पर प्रतिबंध नहीं, हमारी सरकार निवेश के अनुकूल है: गडकरी

बरसात के दौरान डेंगू और डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा होता है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जागरूकता शिविर लगाने की सलाह दी गई. एसडीएम ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो हर समय आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. विभागीय अधिकारी ने प्रशासन को विश्वास दिलाया कि मानसून सीजन के दौरान उनकी तैयारियां किसी भी आपदा से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details