शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर हिमाचल में सैन्य हवाई अड्डे की स्थापना की मांग उठाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि सशस्त्र बलों व सैन्य अभियान के लिए चंडीगढ़ के अतिरिक्त इस क्षेत्र में कोई भी रक्षा हवाई अड्डा उपलब्ध नहीं है, जिसके अभाव में किसी विपरीत स्थिति से निपटना कठिन है.
सीएम ने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण जिला मंडी में एक रक्षा हवाई अड्डे की स्थापना करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे को नागरिक उद्देश्य के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकता है, जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की आर्थिक भी समृद्ध होगी. सीएम ने कहा कि जिला मंडी प्रदेश के सभी स्थलों के केंद्र में पड़ता है और साथ लगते सीमा क्षेत्रों की ओर जाने के लिए भी सड़क मार्ग पर स्थित है. उन्होंने रक्षा मंत्री से इस प्रस्तावित हवाई अड्डे को रक्षा हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने का आग्रह किया. रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उनकी इस मांग पर सरकार द्वारा गंभीरता से विचार किया जाएगा.
केंद्रीय परिवहन मंत्री से भेंट
सीएम जयराम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. सीएम ने कहा कि मुलाकात के दौरान प्रदेश में फोरलेन प्रोजेक्टस पर चर्चा की गई. इसके अलावा प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.