हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज हो सकता है भाजपा उम्मीदवारों का ऐलान, पार्टी मुख्यालय पहुंचे दिग्गज नेता - etv bharat

आज हो सकता है भाजपा उम्मीदवारों का ऐलान, पार्टी मुख्यालय पहुंचे दिग्गज नेता

संसदीय बोर्ड की बैठक (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 22, 2019, 10:46 AM IST

शिमलाः लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से चुनाव मैदान में उतारे जाने वाले प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए सीएम जयराम ठाकुर सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, शांता कुमार प्रेम कुमार धूमल और पवन राणा पार्टी मुख्यालय दिल्ली में मौजूद है.

संसदीय बोर्ड की बैठक (फाइल फोटो)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है और आज ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी हो सकता है. हालांकि प्रदेश कोर कमेटी की तरफ से पुराने उम्मीदवारों के नामों पर ही सहमती जताई गई है, लेकिन संसदीय बोर्ड में क्या फैसला होगा इसको लेकर अभी तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता. सतपाल सत्ती ने कहा कि हमने सभी संसदीय क्षेत्रों से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी रखी है, अगर संसदीय बोर्ड में मांग उठती है तो ही अन्य नामों पर चर्चा की जाएगी.

वहीं भाजपा के बाकी नेता भी टिकट की दौड़ में अपने-अपने दांव चला रहे हैं. भाजपा सचिव व शिमला संसदीय हलके से टिकट के दावेदार हीरानंद कश्यप ने तो पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी तक लिख दी है. चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी की नौकर तक भाजपा के लिए छोड़ दी और और वह पिछले एक साल से शिमला संसदीय हलके के विभिन्न इलाकों में घूम रहे है. उन्होंने विधानसभा चुनावों में इसीलिए टिकट के लिए दावेदारी नहीं जताई, क्योंकि उन्हें लोकसभा के टिकट का देने का वायदा किया गया था.

उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं लेकिन उन्होंने दावेदारी जरूर जताई है. इसी तरह मंडी संसदीय हलके से पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर चुके हैं. वह मंडी से टिकट मांग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details