शिमला: लंबे समय से निष्क्रिय भाजपा के प्रकोष्ठों को सक्रिय (Cells of Himachal BJP) करने के लिए बैठकें तय कर दी गई हैं. भाजपा के प्रदेश सचिव तिलक राज (Himachal BJP State Secretary Tilak Raj) ने बताया की भाजपा अपने सभी प्रकोष्ठों की बैठक करने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ भाजपा के संगठन की नींव है और धरातल पर जनता से जुड़ने का बहुत बड़ा विकल्प है. तिलक राज ने कहा कि हर प्रकोष्ठ समाज के एक भाग में काम कर भाजपा को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है. उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल सोमवार को सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक हमीरपुर में होगी.
इसके अलावा 12 अप्रैल को खेल प्रकोष्ठ (Himachal BJP sports cell) की बैठक कुल्लू में होगी. 13 अप्रैल को प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की बैठक हमीरपुर में व 14 अप्रैल को पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक घुमारवीं में होगी. 15 अप्रैल को गैर सरकारी संगठन प्रकोष्ठ की बैठक शिमला और 16 अप्रैल को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बैठक मशोबरा में होने जा रही है. तिलक राज ने कहा कि इन प्रकोष्ठों की बैठक में भाजपा के मंत्री और नेता भी भाग लेंगे. जिससे प्रकोष्ठों में नई ऊर्जा का संचालन होगा.