हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के सभी प्रकोष्ठों की बैठक तय, एक क्लिक पर देखें पूरी सूची - हिमाचल भाजपा प्रदेश सचिव तिलक राज

हिमाचल भाजपा ने पिछले काफी समय से निष्क्रिय चल रहे अपने सभी प्रकोष्ठों को सक्रिय (Cells of Himachal BJP) करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए इन सभी प्रकोष्ठों की बैठकें तय कर दी गई हैं. भाजपा के प्रदेश सचिव तिलक राज ने बताया की भाजपा अपने सभी प्रकोष्ठों की बैठक करने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ भाजपा के संगठन की नींव है और धरातल पर जनता से जुड़ने का बहुत बड़ा विकल्प है.

Cells of Himachal BJP
हिमाचल भाजपा के प्रदेश सचिव तिलक राज.

By

Published : Apr 2, 2022, 8:25 PM IST

शिमला: लंबे समय से निष्क्रिय भाजपा के प्रकोष्ठों को सक्रिय (Cells of Himachal BJP) करने के लिए बैठकें तय कर दी गई हैं. भाजपा के प्रदेश सचिव तिलक राज (Himachal BJP State Secretary Tilak Raj) ने बताया की भाजपा अपने सभी प्रकोष्ठों की बैठक करने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ भाजपा के संगठन की नींव है और धरातल पर जनता से जुड़ने का बहुत बड़ा विकल्प है. तिलक राज ने कहा कि हर प्रकोष्ठ समाज के एक भाग में काम कर भाजपा को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है. उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल सोमवार को सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक हमीरपुर में होगी.

इसके अलावा 12 अप्रैल को खेल प्रकोष्ठ (Himachal BJP sports cell) की बैठक कुल्लू में होगी. 13 अप्रैल को प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की बैठक हमीरपुर में व 14 अप्रैल को पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक घुमारवीं में होगी. 15 अप्रैल को गैर सरकारी संगठन प्रकोष्ठ की बैठक शिमला और 16 अप्रैल को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बैठक मशोबरा में होने जा रही है. तिलक राज ने कहा कि इन प्रकोष्ठों की बैठक में भाजपा के मंत्री और नेता भी भाग लेंगे. जिससे प्रकोष्ठों में नई ऊर्जा का संचालन होगा.

बैठकों में सैनिक प्रकोष्ठ (Himachal BJP military cell) के संयोजक रणजीत सिंह, खेल प्रकोष्ठ के संयोजक आकाशदीप जरयाल, पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक नवीन शर्मा, गैर सरकारी संगठन प्रकोष्ठ के संयोजक सुनील ठाकुर और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक रूप दास कश्यप अध्यक्षता करेंगे. तिलक राज ने कहा कि चुनावी साल में संगठन पूरी तरह से सक्रिय है. मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए भाजपा के सभी प्रकोष्ठों ने कमर कस ली है. उन्होंने कहा कि इस बार भी हिमाचल में भाजपा की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सैलानियों की आमद में इजाफा, पर्यटक कारोबारियों को मिली बड़ी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details