हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Women’s Day Special: मिलिए यूट्यूब परिवार की फैशन यूट्यूबर श्रुति अर्जुन आनंद से... - Shruti Arjun Anand Youtube family

Women’s Day Special 1st March to 8th March: विश्व महिला दिवस पर ईटीवी भारत लाया है, आपके लिए खास पेशकश 'Womania'. इस खास सीरीज में हम आपको मिलवाते हैं एक यूट्यूब परिवार की फैशन यूट्यूबर श्रुति अर्जुन आनंद (Shruti Arjun Anand YouTuber) से....

Shruti Arjun Anand YouTuber
श्रुति अर्जुन आनंद यूट्यूब चैनल

By

Published : Mar 1, 2022, 9:29 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 3:33 PM IST

नई दिल्ली/शिमला:आपने डॉक्टर्स, इंजीनियर्स की फैमिली के बारे में जरूर सुना होगा कि एक ही परिवार में कई लोग डॉक्टर या इंजीनयर हैं. लेकिन क्या आपने यूट्यूबर्स की फैमिली (Shruti Arjun Anand YouTuber ) के बारे में सुना है? चलिए आपको मिलवाते हैं ऐसे ही एक यूट्यूबर्स फैमिली से जहां तीन महिलाएं और एक बच्चा शो होस्ट करते हैं.

श्रुति अर्जुन आनंद के परिवार को YouTube परिवार कहना गलत नहीं होगा, इन यूट्यूब चैनलों में तीन महिलाएं और परिवार का एक बच्चा शो होस्ट करता है और बाकी 4 लोग कैमरा ऑपरेट करते हैं. कह सकते हैं कि यह भारत की सबसे बड़ी यूट्यूब फैमिली है. यह परिवार करीब यूट्यूब चैनल चलाता है, जिनमें महिलाओं को सजने संवरने से लेकर नए-नए पकवान बनाने तक की विधि सिखाई जाती है.

श्रुति अर्जुन आनंद यूट्यूब चैनल

श्रुति के अलावा (Shruti Arjun Anand YouTuber) उनके पति अर्जुन साहू, भाभी निशा तोपवाल, निशा की बेटी अनत्या आनंद, निशा की चचेरी बहन प्रिया माल, उनका चचेरा भाई पंकज तोपवाल, अर्जुन के चचेरे भाई विक्रम सिंह और विशाल वैश हैं. इस परिवार में औरतें कैमरे के आगे हैं तो मर्द कैमरे के पीछे.

श्रुति के काम से प्रभावित होकर उनका पूरा परिवार यूट्यूब चैनल चलाने में शामिल हो गया. उनके पति ने तो 30 लाख की सालाना कमाई वाली नौकरी भी छोड़ दी. इस यूट्यूब फैमिली ने नोएडा में किराए पर एक अपार्टमेंट लिया है. वे हर सप्ताह लगभग 10 से ज्यादा वीडियोज बनाते हैं. इस अपार्टमेंट में उन्होंने पूरा स्टूडियो सेट कर रखा है. श्रुति, निशा, प्रिया अनत्या चैनलों के चेहरे और आवाज हैं जबकि अर्जुन, पंकज, विक्रम और विशाल कैमरे के पीछे रहकर काम करते हैं और पोस्ट प्रोडक्शन का काम संभालते हैं.

इनमें श्रुति अर्जुन आनंद का उनके नाम का चैनल सबसे पुराना और मशहूर चैनल है. यह चैनल वैसे तो बाल संवारने, मेक अप करने और त्वचा की देखभाल करने के नुस्खे बयां करता है, लेकिन कभी-कभी श्रुति इसमें अपने परिवार की शादियों, अपनी खरीदारी और ट्रेन यात्राओं के ब्लॉग पोस्ट करना भी नहीं भूलतीं.

श्रुति के काम से प्रभावित होकर उनका पूरा परिवार यूट्यूब चैनल चलाने में शामिल हो गया. उनके पति ने तो 30 लाख की सालाना कमाई वाली नौकरी भी छोड़ दी. इस यूट्यूब फैमिली ने नोएडा में किराए पर एक अपार्टमेंट ले लिया है. श्रुति भी कंप्यूटर इंजीनियर हैं. शुरुआत में उनके वीडियोज को अच्छी प्रतिक्रियाएं नहीं मिलीं. उनके वीडियोज को गैर पेशेवर कह कर आलोचना की गई, लेकिन धीरे-धीरे लोग उनके चैनल को देखने लगे.

श्रुति के चैनल की शुरुआत वाशिंगटन से मार्च 2011 में हुई. उस समय उनके पति अर्जुन जो आईआईटी दिल्ली से पढ़े हुए केमिकल इंजीनियर हैं, वहां कार्यरत थे. तब उनकी शादी करीब दो साल पहले ही हुई थी. वो कहती हैं, 'तब मेरा यूट्यूब चैनल शुरू करने का मकसद महज कुछ दोस्त बनाना था.' श्रुति ने बताया कि जब उनके पति अमेरिका में रहते थे तो वह घर पर अकसर अकेली रहती थीं. यूएस में मेकअप प्रोडक्ट्स सस्ते में और आसानी से मिल जाते थे. इसके बाद उन्होंने अपने ऊपर ही अलग-अलग मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके वीडियो बनाना शुरू किया. जब वे दोनों भारत वापस आए तो यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

जब अप्रैल 2013 में अर्जुन और श्रुति भारत लौटे तो श्रुति के चैनल के के करीब 50 हजार सब्सक्राइबर्स हो चुके थे और यूट्यूब ने उनसे अपनी कमाई शेयर करनी भी शुरू कर दी थी. अब श्रुति का परिवार यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई कर रहा है.

ये भी पढ़ें:Women's Day Special: मिलिए पहाड़ों पर जीत का परचम लहराती पहाड़ की बेटी बलजीत कौर से...

Last Updated : Mar 2, 2022, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details