हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर तय करेंगे विकेशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये आदेश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना

अब डॉक्टर विंटर विकेशन पर जा पाएगे. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इस दौरान संस्थान को यह भी ध्यान रखना होगा कि कालेजों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें न आए. अब संस्थान को अपने लेवल पर छुट्टियों व ड्यूटी का रोस्टर तैयार करना होगा. डॉक्टरों की छुट्टियां कब से होनी है विभाग इसको लेकर शीघ्र ही तिथि भी घोषित कर सकता है.

Medical colleges
स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Jan 30, 2021, 11:02 PM IST

शिमलाः डॉक्टरों की विंटर विकेशन का रास्ता अब साफ हो गया है. अब डॉक्टर विंटर विकेशन पर जा पाएगे. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पहले डॉक्टरों की समर विकेशन जुलाई और जनवरी में विकेशन होती थी.

लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थी. अब स्वास्थ्य विभाग ने यह आदेश जारी कर दिए है कि मैडीकल व डैंटल कालेजों में संस्थान अपने लेवल पर छुट्टियों व ड्यूटी को लेकर रोस्टर तैयार करें. डॉक्टरों को छुट्टियां कब से दी जानी है, इसको लेकर अभी कोई आदेश नहीं आए हैं.

संस्थान को अपने लेवल पर तैयार करना होगा छुट्टियों व ड्यूटी का रोस्टर

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना में यह भी तय किया गया है कि तीन सप्ताह के लिए डॉक्टरों को छुट्टियां दी जाए. जैसे की अगर एक कालेज से दो चरणों में डॉक्टर छुट्टियों पर जाते हैं, तो पहले चरण में तीन सप्ताह और उसके बाद दूसरे चरण में फिर तीन सप्ताह के लिए डॉक्टर छुट्टियों पर जा पाएंगे.

इस दौरान संस्थान को यह भी ध्यान रखना होगा कि कालेजों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें न आए. अब संस्थान को अपने लेवल पर छुट्टियों व ड्यूटी का रोस्टर तैयार करना होगा. डॉक्टरों की छुट्टियां कब से होनी है विभाग इसको लेकर शीघ्र ही तिथि भी घोषित कर सकता है.

ये भी पढ़ें-महिलाओं के बजट पर महंगाई की मार, जानें क्या है हिमाचल की गृहणियों की सरकार से उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details