शिमला:आइजीएमसी में शुक्रवार को (एमसीआई) मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने दबिश दी. यह टीम सबसे पहले रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में गई. दरअसल, एमसीआई की टीम रेडियोलॉजी में पीजी सीटों का जायजा लेने आई थी. 3 साल पहले रेडियोलॉजी में पीजी सीटों को 5 से बढ़ाकर 14 किया था. ऐसे में इसका रिकार्ड भी खंगाला. यह टीम 3 से 4 घंटे तक आईजीएमसी में रुकी. इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी देखने को मिली.
स्कैन की मशीनें है खराब:बता दें, दो दिनों से आईजीएमसी में एमआरआई व सीटी स्कैन की मशीनें खराब हैं. मरीजों को निजी लैब में जाकर भारी पैसे खर्च कर एमआरआई व सीटी स्कैन करवाने पड़ रहे हैं. प्रशासन द्वारा मशीनों को ठीक करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. यह दोनों मशीनें काफी पुरानी हैं. ऐसे में बार बार मशीनें खराब हो रही हैं. इन दो मशीन के सहारे सैकड़ों मरीज हैं. आईजीएमसी में सीटी स्कैन की एक नई मशीन भी लगनी है, लेकिन यह पता नहीं कि कब स्थापित होगी. मरीज इन दिनों दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं. कुछ समय पहले भी एमसीआई टीम ने आईजीएमसी का दौरा किया था. उस समय टीम ने चिल्ड्रन वार्ड, सर्जिकल वार्ड व ब्लड बैंक का जायजा लिया था.