शिमला: करीब एक माह के बाद नगर निगम ने शहर में फिर से अपने निर्माण कार्य शुरू कर दिए है. नगर निगम ने स्मार्ट सिटी और अमृत मिशन के तहत शहर में पार्किंग सहित अन्य कार्य किए जा रहे थे, लेकिन कोरोना को लेकर लगाए गए कर्फ्यू के बाद सभी काम रोक दिए गए थे.
सरकार द्वारा निर्माण कार्य करने की छूट के बाद निगम ने भी अपने कार्य शुरू कर दिए हैं. गुरुवार को कैथू में एक करोड़ 70 लाख की लागत से बन रही पार्किंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. 50 गाड़ियों के लिए बन रही इस पार्किंग का कार्य अक्टूबर 2019 में शुरू किया गया था, लेकिन कर्फ्यू के बाद कार्य बंद कर दिया गया था.
निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. निगम द्वारा सोशल डिस्टेंस और मजदूरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है. निगम में निर्माण कार्य शुरू होने से मजदूरों को रोजगार भी मिल रहा है. काम बंद होने से एक महीने से हजारों मजदूर दिहाड़ी नहीं लगा पा रहे थे.