शिमलाः नगर निगम शहर में कूड़ा एकत्रित करने के लिए डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन करती है. इसके बावजूद लोग कूड़ा कर्मी को न दे कर उसे खुले में फेंक रहे हैं. नगर निगम शिमला ने ऐसे कई स्थान चिन्हित किए हैं जहां कूड़ा खुले में फेंका जाता है.
नगर निगम ने ऐसे कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गए हैं. जहां लोग रात को कूड़ा फेंकते हैं. हालांकि इन कैमरों में कूड़ा फेंकने वालों की तस्वीरें कैद भी हुई हैं. निगम ने इन लोगों को कूड़ा न फेंकने की चेतावनी दी है. दोबारा कूड़ा फेंकने पर नगर निगम ऐसे लोगों का वीडियो सार्वजनिक करेगा.