शिमला:राजधानी शिमला में बर्फबारी से निपटने के लिए अब नगर निगम आधुनिक मशीनें लेने जा रहा है. ये मशीन गर्मियों में सड़कों की सफाई और सर्दियों में बर्फ हटाने का काम करेगी.
स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम शिमला दो स्नो कटर लेगा. नगर निगम का दावा है कि इसी साल अप्रैल में ये मशीनें शिमला पहुंच जाएगी और दिसंबर में बर्फबारी को हटाने का काम स्नो कटर से होगा. स्नो कटर के लिए जल्द ही निगम टेंडर जारी करेगा. इसके साथ ही नगर निगम चार गारबेज कंपेक्टर और हर वार्ड में कूड़ा उठाने के लिए अलग से गाड़ियां भी खरीदेगा.
बता दें कि शिमला शहर में बर्फबारी होने के बाद बर्फ जेसीबी और डोजर से हटाई जाती है, लेकिन इससे समय भी काफी लगता है और बर्फ भी पूरी तरह से नहीं हट पाती है. इससे सड़क पर कोहरा जमने पर वाहनों के फिसलने के साथ साथ लोग भी गिरते है. गौरतलब है कि अभी शिमला में हुई बर्फबारी के बाद चार दिन तक सड़कें बंद रही. इसको देखते हुए अब नगर निगम स्नो कटर खरीदने जा रहा है.
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में बर्फ हटाने के लिए निगम जल्द ही दो स्नो कटर खरीदने जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में काफी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में नगर निगम जल्द बर्फ हटाने के लिए स्नो कटर लेने जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी नगर निगम के पास चार मशीनें है जिससे बर्फ हटाई जाती है. वहीं, दो स्नो कटर आने के बाद शहर में बर्फबारी से निपटने में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें: राजधानी में धूप खिलने पर लोगों को ठंड से मिली राहत, इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम