शिमला : कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को कम करने में जुटे सैकड़ों सफाई कर्मचारी नगर निगम 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दे कर सम्मानित करेगा. निगम जल्द ही सफाई कर्मियों को एडवांस वेतन के साथ ही प्रोत्साहन राशि जारी करेगा.
नगर निगम के करीब 1100 कर्मचारी नियमित सेवाएं दे रहे हैं. इनमें आठ सौ सैहब कर्मचारी और बाकी दूसरे नियमित सफाई कर्मचारी शामिल हैं. प्रदेश सरकार ने सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के निर्देश दिए थे. सरकार के निर्देशों पर नगर निगम एक दो दिन के भीतर कर्मचारियों को यह पैसा दे देगा. इसके अलावा निगम सैहब कर्मियों को भी एडवांस में वेतन जारी कर रही है.