हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजौली-IGMC सड़क को वन-वे करने की मांग, मेयर बोलीं- नहीं हो रही सुनवाई - traffic problem in shimla

संजौली से आईजीएमसी के लिए वन-वे रहे कवर्ड पाथ के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क पर परिवहन निगम की 8 टैक्सियां और और दो बसें चलाई जा रही हैं, जोकि दिन भर आईजीएमसी से संजौली के बीच चलती हैं. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि कई बार जिला प्रशासन पुलिस को इस सड़क को वन-वे करने की गुहार लगाई, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Sanjauli IGMC Road
संजौली आइजीएमसी सड़क

By

Published : Sep 18, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 4:58 PM IST

शिमला:संजौली से आईजीएमसी के लिए बन रहे कवर्ड पाथ के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कवर्ड पाथ के निर्माण कार्य के कारण यहां जाम लग रहा है, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही के साथ-साथ लोगों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है.

इस सड़क पर परिवहन निगम की 8 टैक्सियां और और दो बसें चलाई जा रही हैं, जोकि दिन भर आईजीएमसी से संजौली के बीच चलती हैं. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि कई बार जिला प्रशासन पुलिस को इस सड़क को वन-वे करने की गुहार लगाई, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

वीडियो

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्माण काम पूरा होने तक इस सड़क को वन-वे करने के निर्देश दिए. इसके बावजूद अधिकारियों ने इस पर अभी तक कोई काम नहीं हो किया है. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि लोगों ने इसको लेकर कई बार शिकायत की. अपनी मांग को लेकर डीसी और एसपी को भी पत्र लिखा, लेकिन जवाब तक नहीं आ रहा है.

वाहनों की आवाजाही से कवर्ड पाथ के निर्माण में भी दिक्कत हो रही है. लोगों के चलने की जगह तक नहीं बच रही है. सत्या कौंडल ने कहा कि अपनी सरकार के होते हुए भी अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं. शहरी मंत्री ने भी सड़क को वन-वे करने को लेकर निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

बता दें कि संजौली से आईजीएमसी तक 14 करोड़ से कवर्ड पाथ बनाया जा रहा है. इस कार्य को 2022 तक पूरा करने का समय नगर निगम ने दिया है, लेकिन वाहनों की आवाजाही के चलते काम को रोकना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:सरकार ने दी हिमाचल आने की छूट तो बैरियर पर पर्यटकों से हो रही लूट

Last Updated : Sep 18, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details