शिमला: बीते दिनों हुई बारिश ने प्रदेश भर में जमकर कहर बरसाया और करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं शिमला नगर निगम क्षेत्र में भी बरसात ने कई जख्म दिए हैं. जगह-जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने के साथ घरों पर मलबा गिरने से तीन लोगों की मौत भी हुई है.
अब तक शहर में बरसात से 15 करोड़ का नुकसान हुआ है. शहर के हर सड़क पर मिट्टी के ढेर, पेड़ और खंभे गिर हुए हैं. जगह-जगह सड़कों पर दरारें पड़ी हैं. रिज मैदान पर भी जमीन धंस गई है और रिज पर खतरा मंडरा रहा है. यही नहीं कई क्षेत्रों में घरों के ऊपर पेड़ गिरने की कगार पर हैं तो कही डंगों के गिरने का डर लोगों को सता रहा है.