हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली पर निगम का कर्मियों को बड़ा तोहफा, सैहब कर्मियों को भी मिलेगा बोनस - कर्मचारियों को 20 हजार का लोन

बुधवार को नगर निगम की वित्त संविदा समिति की बैठक में कर्मियों को लोन देने के साथ-साथ सैहब कर्मियों को बोनस देने की घोषणा की. निगम में कार्यरत सभी नियमित कर्मचारियों को दिवाली बोनस मिलेगा, वहीं सफाई का जिम्मा देख रही सैहब सोसायटी के कर्मचारियों को भी बोनस दिया जाएगा.

mc shimla fpc meeting

By

Published : Oct 24, 2019, 10:59 AM IST

शिमला: नगर निगम अपने कर्मचारियों को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है. निगम इस बार दिवाली पर सैहब कर्मियों को बोनस देने के साथ अपने कर्मचारियों को 20 हजार का लोन भी उपलब्ध करवाएगा. यह लोन निगम कर्मियों को कम ब्याज दर पर मिलेगा.

निगम का कोई भी कर्मचारी ये लोन ले सकेगा. बुधवार को नगर निगम की वित्त संविदा समिति की बैठक में कर्मियों को लोन देने के साथ-साथ पहली बार सैहब सोसायटी के करीब 800 कर्मचारियों को दिवाली बोनस के साथ एक माह का एरियर देने का फैसला लिया है. बैठक में इसके अलावा शहर में नए विकास कार्यों को करने की मंजूरी दी गई. बैठक में रानीझंसी पार्क के सौंदर्यीकरण करेगी इसके लिए 50 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है.

वीडियो.

पुराने बस स्टैंड में ई-टॉयलेट बनाने और टका बेंच के निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि का भी प्रावधान निगम ने किया गया है. इसके अलावा रिज मैदान पर लवीना आइस क्रीम कार्नर पर खाद्य वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि एफसीपीसी की बैठक में कई फैसले लिए गए. रिज मैदान पर आइसक्रीम कॉर्नर की सुविधा दी थी, लेकिन यहां दूसरी खाद्य वस्तएं भी बेचीं जा रही हैं. यदि यहां 50 हजार किराया दिया जाता है तो ही उन्हें खाद्य पदार्थ बेचने की अनुमति दी जाएगी. साथ ही निगम इस कॉर्नर को हेरिटेज लुक में बनाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details