शिमला:नगर निगम चुनावों के लिए कांग्रेस ने टिकट के लिए आवेदन मांगे हैं. कांग्रेस पार्टी ने 8 अप्रैल तक पार्टी के उन नेताओं व कार्यकर्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं जो शिमला नगर निगम चुनावों में पार्टी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ना चाहते हों. इच्छुक उम्मीदवार 8 अप्रैल को 5 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन आने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी आवेदनों की छंटनी करेगी और उसके बाद उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस जारी करेगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी के इच्छुक उम्मीदवारों से शिमला नगर निगम चुनाव के लिए सादे कागज पर अपने पूरे बायोडाटा के साथ आवदेन करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि उनके यह आवेदन 8 अप्रैल 2023 को सांय 5 बजे तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अवश्य पहुंचे जाने चाहिए, आवेदन मेल hpccmcelections2023@gmail.com के माध्यम से भी कर सकते हैं. इसके बाद किसी भी किसी भी आवदेन पर कोई विचार नहीं होगा. बता दें कि शिमला नगर निगम चुनाव की घोषणा हो गई है और दो मई को मतदान होगा और 4 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. चुनाव को लेकर 13 मई से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.