शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. चार बजे के बाद राजधानी में चुनावी शोरगुल थम जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवार बिना भीड़ के सीधे लोगों से डोर टू डोर जाकर ही प्रचार कर सकते हैं. भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और माकपा के उम्मीदवार शिमला नगर निगम के चुनाव में उतरे हैं. भाजपा और कांग्रेस ने सभी 34 वार्डों में उम्मीदवार उतारे हैं. आप पार्टी ने 21 और माकपा 4 वार्डों में ही उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि कई आजाद उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में है. हालांकि इस चुनाव में सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है. दोनों दलों के बड़े नेता चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक रहे हैं.
2 मई को होंगे शिमला नगर निगम चुनाव के मतदान:भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हैं. सांसद डॉ. सिकंदर कुमार समेत पूर्व मंत्री और विधायक भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिमला शहर में प्रचार में अपनी ताकत झोंके हुए हैं.
निगम चुनाव के लिए दो मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती चार मई को होगी. राजधानी में 102 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करीब 93 हजार मतदाता करेंगे. शिमला नगर निगम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने 153 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें 4 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं. जो लोअर ढली, विकासनगर, कंगनाधार और न्यू शिमला वार्ड में बनाए गए हैं.
2 मई तक शराब के ठेके बार बंद: शिमला नगर निगम चुनाव को देखते हुए शिमला नगर निगम के क्षेत्र में शराब के ठेके दो मई तक बंद रहेंगे. निर्वाचन के दृष्टिगत नगर निगम शिमला की परिधि व अन्य जहां उप निर्वाचन होना है में सभी शराब की दुकानों, बार, पाकशाला, होटलों इत्यादि में 30 अप्रैल, 2023 को सांय 4 बजे से 02 मई, 2023 तक शराब व अन्य मादक पदार्थ के वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.