हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MC Shimla Election: कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र चौधरी व उमंग बंगा ने भरा नामांकन, भाजपा पर जमकर साधा निशाना - Congress candidate Jitender Choudhary

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन काफी तादाद में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों ने उपायुक्त कार्यालय में अपना नामाकंन भरा. वहीं, भराड़ी वार्ड से जितेंद्र चौधरी और लोअर बाजार वार्ड से उमंग बंगा ने अपना नामांकन भरा और जीत का दावा करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

Jitender Chaudhary and Umang Banga filed nominations From Congress
कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र चौधरी व उमंग बंगा ने भरा नामांकन

By

Published : Apr 18, 2023, 4:05 PM IST

कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र चौधरी व उमंग बंगा ने भरा नामांकन

शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है. इसलिए काफी तादाद में कांग्रेस भाजपा के उम्मीदवार नामांकन भरने पहुंच रहे हैं. इन नगर निगम चुनावों में कई दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में उतरे हैं. शिमला शहरी के अध्यक्ष और पूर्व में दो बार पार्षद रहे जितेंद्र चौधरी ने भी चुनावी ताल ठोकी है और भराड़ी वार्ड से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ जितेंद्र चौधरी ने उपायुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और अपनी जीत का दावा करते हुए पूर्व की भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र चौधरी ने कहा कि वह पूर्व में दो बार पार्षद रह चुके हैं और अभी उनकी धर्मपत्नी भराड़ी वार्ड से ही पार्षद थी. वार्ड में लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास किया गया है. क्लस्टन में कम्युनिटी हॉल बनाने के साथ बराड़ी में भी कम्युनिटी हॉल बनाने के लिए पूर्व सांसद आनंद शर्मा द्वारा ₹7 लाख दिए गए हैं और उसका काम भी शुरू होगा. इसके अलावा भराड़ी वार्ड में पार्किंग खेल मैदान बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी और वह इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

वहीं उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि पूर्व में प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और शिमला नगर निगम भी भाजपा की थी. शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर डंगे और लोहे का ढांचा खड़ा किया गया है. स्मार्ट सिटी के पैसे की बर्बादी की गई है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और नगर निगम में कांग्रेस के काबिज होने के बाद शिमला शहर का एक सम्मान विकास किया जाएगा.

वहीं, शिमला से लोअर बाजार वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार उमंग बंगा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा सहित काफी तादात में वार्ड की जनता भी उनके साथ दिखी. नामांकन से पहले शेरे पंजाब से उपायुक्त कार्यालय तक रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार उमंग बंगा ने अपनी जीत का दावा किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी और लोअर बाजार में इससे पहले भी कांग्रेस के पार्षद थे और अधिकतर कार्य यहां पर कर दिए गए हैं, लेकिन कुछ जो कार्य बचे हैं, उन्हें पूरा करेंगे. खासकर बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल मैदान के साथ ही अन्य गतिविधियां करने की कोशिश की जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस वार्ड में कूड़े और पानी के बिलों को लेकर लोगों की मांग है, जिसे सरकार के समक्ष उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:MC Election Shimla 2023: पूर्व मेयर सत्या कौंडल ने भरा नामांकन,कहा- भाजपा फिर काबिज होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details