शिमलाः पहाड़ों की रानी शिमला को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण को कम करने के लिए इटली की कंपनी नगर निगम के साथ काम मिलकर काम करेगी. इको लॉजस्टिक प्रोजेक्ट के तहत शिमला सहित देश भर में तीन शहरों का विदेशी कंपनी ने चयन किया है.
शिमला को ट्रैफिक जाम मुक्त बनाएगी इटली की कंपनी! सर्वे के बाद MC को देगी सुझाव - शिमला को ट्रैफिक जाम मुक्त बनाएगी
हिमाचल की राजधानी को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या से बचाने के लिए इटली की कंपनी नगर निगम के साथ मिलकर निजात दिलवाएगी. इस प्रोजेक्ट में नगर निगम के अलावा ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन भी शामिल किया जाएगा.
MC shimla and company from italy singed contract
प्रोजेक्ट के तहत विदेशी कंपनी सर्वे के जरिए एमसी शिमला को बताएगी कि शहर में आने वाले मालवाहक वाहनों से प्रदूषण और ट्रैफिक सहित कौन सी समस्याएं आती हैं. शहर के किन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समया है इसे लेकर सर्वे करेगी. कंपनी स्टेक होल्डर के साथ-साथ आम लोगों से समस्या से निपटने के लिए सुझाव लेकर प्लान तैयार करेगी.
पूरे प्रोजेक्ट को लेकर नगर निगम के साथ इटली की कंपनी के अधिकारियों ने बैठक की है. जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर कंपनी कार्य भी शुरू करेगी. ये सारा प्रोजेक्ट विदेशी कंपनी से फंडिड होगा और इसके लिए कर्मचारी भी कंपनी नगर निगम को मुहैया करवाएगी.
नगर निगम महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि प्रदूषण से दिल्ली जैसे हालात शिमला के न हो इसके लिए विदेशी कंपनी के साथ मिल कर काम किया जा रहा है.इटली की यह कंपनी शहर में प्रदूषण को कम करने के साथ शहर में ट्रैफिक समस्या से भी निजात दिलाने के लिए सुझाव देगी.
शिमला शहर शुद्ध आवो-हवा के लिए पूरी दुनिया मे जाना जाता है. वैसे अभी यहां प्रदूषण की समस्या नहीं है, लेकिन आने वाले समय मे दिल्ली की तरह शिमला का हाल न हो और आने वाली पीढ़ी को इस समस्या से ना जूझना पड़े इसके लिए अभी से प्रयास किए जाने चाहिए.