हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla MC Election2023: शिमला में आज डोर-टू डोर प्रचार, कल 93 हजार मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार - Shimla Municipal Corporation elections on May 2

शिमला नगर निगम चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. आज प्रत्याशी डोर-टू डोर जाकर मतदाताओं से अपनी बात कहकर उन्हें रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, कल यानी मंगलवार को सुबह 8 बजे मतदान शुरू होगा. नतीजे 4 मई को आएंगे. (Shimla MC Election2023)

Shimla MC Election2023
Shimla MC Election2023

By

Published : May 1, 2023, 9:37 AM IST

शिमला:नगर निगम शिमला का चुनाव कल यानी मंगलवार 2 मई को होगा. आज डोर-टू डोर प्रत्याशी मतदाताओं से अपनी बात कह पाएंगे.मतदान कराने को लेकर जहां प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. वहीं, शहर की सरकार के लिए मतदान में कोई व्यवधान पैदा नहीं हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा भी होगा. इसके अलावा भाजपा-कांग्रेस,माका हो या आम आदमी पार्टी सभी के पास जीत के दावों को लेकर अपने-अपने तर्क हैं.

सुबह 8 बजे शुरू होगा मतदान:शिमला नगर चुनाव को लेकर मंगलवार को सुबह 8 बजे मतदान शुरू होगा. वहीं , शाम 4 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे. वहीं, वोटों की गिनती 4 मई यानी गुरुवार को होगी. जानकारी के मुताबिक वोटों की गिनती सुबह 10 बजे शुरू होगी. वोटों की गिनती राजकीय वरिष्ठ माध्यमकि पाठशाला शिमला में होगी.

102 उम्मीदवार चुनेंगे 93 हजार मतदाता:इस बार 34 वार्डों में 102 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा शहर के करीब 93 हजार मतदाता खोलेंगे. शिमला में 153 मतदान केंद्र पर चुनाव होगा. वहीं, चार सहायक मतदान केंद्र विकासनगर, कंगनाधार , न्यू शिमला और लोअर ढली में बनाए गए हैं. इसके अलावा शिमला में चुनाव के मद्देनजर 2 मई तक शराब के ठेकों को बंद किया गया है.

कड़ा रहेगा सुरक्षा का पहरा: शिमला नगर निगम चुनाव के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा,ताकि कोई मतदान में गड़बड़ी नहीं कर सके. जानकारी के मुताबिक 10 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील केंद्र घोषित किया गया. वहीं, 40 मतदान केंद्र संवेदनशील के दायरे में होंगे. सभी मतदान केंद्रों की बात की जाए तो करीब एक हजार सुरक्षा और मतदान कर्मी मौजूद रहेंगे.

पुरुष मतदाताओं की संख्या ज्यादा: नगर निगम शिमला में 93,920 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे. 49,759 पुरुष और 44,161 महिला मतदाता हैं. जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक 4,161 मतदाता विकासनगर वार्ड नंबर-29 में हैं, जबकि सबसे कम 1,166 मतदाता वार्ड नंबर 25 मल्याणा में है.

भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला:राजनीति के जानकारों की मानें तो इस चुनाव में सीधा मुकाबाल भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहेगा. कुछ साल पहले मेयर और डिप्टी मेयर बनाकर शहर की सत्ता पर काबिज हुई माकपा इस बार सिर्फ चार उम्मीदवारों के साथ चुनावी मैदान में है. वहीं, आम आदमी पार्टी 21 प्रत्याशियों के साथ चुनावी रण में होगी. वहीं कई जगहों से आजाद प्रत्याशियों ने भी दम भरा है.

ये भी पढे़ं :MC Shimla Election: CM सुखविंदर सिंह ने 8 वार्डों में की नुक्कड़ सभाएं, BJP पर झूठे वादे करने का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details