शिमला:शिमला नगर निगम चुनावों में हॉट सीट माने जाने वाली संजौली चौक से फिर से पूर्व महापौर सत्या कौंडल को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा दिया है. मंगलवार को ढोल -नगाड़ों ओर दल- बल के साथ सत्या कौंडल नामांकन भरने उपायुक्त कार्यालय पहुंची. इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, चेतन बरागटा सहित कई नेता उनके साथ मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व मेयर सत्या कौंडल ने फिर से चुनाव जीतने का दावा किया.
भाजपा का फिर निगम पर कब्जा होगा: उन्होंने कहा कि पूर्व नगर निगम में शिमला शहर में विकास कार्य हुए और स्मार्ट सिटी के तहत शिमला शहर का नक्शा बदला है. शहर में पार्किंग ओवरब्रिज लिफ्ट सहित कई कार्य किए गए हैं. संजौली रोड में भी विकास कार्य किए गए. ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि संजौली की जनता फिर से जीता कर भेजेगी और फिर से शिमला में भाजपा का नगर निगम पर कब्जा होगा.
4 महीने में सुखविंदर सरकार को जनता ने नकारा:वहीं, पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि नगर निगम चुनाव होने जा रहे और भाजपा को पूरा विश्वास है कि शिमला की जनता फिर से भाजपा का साथ देगी. वहीं, उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि 4 महीने में ही सुखविंदर सिंह की सरकार से लोगों का मोहभंग हो गया. इन चुनावों में शिमला के लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर दोबारा से इतिहास रचेंगे.
कांग्रेस गड़बड़ियां कर रही: उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावों में भाजपा को कांग्रेस को जनता का साथ नहीं मिलने वाला. कांग्रेसी इन चुनावों को जीतने के लिए गड़बड़ियां करने का प्रयास कर रही है. फर्जी वोट बनाए जा रहे ,लेकिन इसका जवाब शिमला शहर की जनता चुनावों में देगी. बता दें कि भाजपा की ओर से बीते दिन 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा था. आज अन्य वार्डो से नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. नगर निगम चुनाव 2 मई को होगा और नतीजे 4 मई को आएंगे.
ये भी पढ़ें :MC Election Shimla 2023 :कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव के लिए आखिरी लिस्ट जारी की, 8 प्रत्याशियों के नाम फाइनल