शिमला: पूर्व मंत्री एवं नगर निगम शिमला चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर ने पार्टी के सभी नेताओं से एकजुट होकर कार्य करने व पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जीत के लिये पूरे तालमेल से काम करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि शिमला नगर निगम चुनाव पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.
अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा के साथ निभाए:प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बुधवार को चुनाव समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस की यह चुनाव दूसरी परीक्षा है, जिसमें कांग्रेस को सफल होना हैं. उन्होंने कहा कि जिसे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाए.कौल सिंह ने शिमला नगर निगम चुनावों के लिये गठित सभी कमेटियों से आपसी तालमेल व पूरी कार्यकुशलता से करने को कहा हैं.समन्य समीति की बैठक बाद कौल सिंह ठाकुर पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने दावा किया है कि शिमला नगर निगम चुनावों में कांग्रेस शानदार जीत दर्ज करेगी.
समन्वय समिति रोजाना बूथों से रोजाना लेगी रिपोर्ट:कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि नगर निगम चुनाव समन्वय समिति की बैठक में पार्टी के चुनाव रणनीति पर समिति के सदस्यों के साथ पूरा विचार विमर्श हुआ है. उन्होंने कहा कि समिति ने फैसला किया है कि नगर निगम के सभी बूथों से दैनिक रिपोर्ट लेते हुए दिन में दो बार समन्वय समिति की समीक्षा बैठक होगी. वहीं, चुनाव समन्वय समिति ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें बधाई दी.