शिमला:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने नगर निगम शिमला के चुनावों के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों को वार्ड वाइज प्रभारी व सह प्रभारियों को दायित्व सोमवार को सौंप दिया. नगर निगम चुनाव 2 मई को होंगे और 4 मई को नतीजे आएंगे. भाजपा-कांग्रेस सहित माकपा नगर निगम चुनावों को लेकर मैदान में है. बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह भी जल्द नगर निगम चुनाव के मैदान में दिखाई देंगे.
इन वार्डों में इन्हें बनाया गया वार्ड प्रभारी और सह प्रभारी:भराड़ी वार्ड में डॉ. कैलाश पराशर को प्रभारी व उनके साथ चंद्र शेखर वर्मा व राकेश चौहान को सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया. रुलदू भट्टा, इकबाल मोहम्मद प्रभारी, मदन चौधरी,राजेंद्र वर्मा व आशिक मोहम्मद सह भी प्रभारी बनाये गए. कैथू वार्ड में दवेंद्र श्याम प्रभारी,सह प्रभारी मलकीत सिंह,कर्नल धर्मेंद्र पटियाल,जयवंती अनाडेल वार्ड में विवेक कुमार प्रभारी,सह प्रभारी जैनी प्रेम,ओम प्रकाश शर्मा,निर्मला चौहान को बनाया गया. समरहिल वार्ड में प्रभारी बंबर ठाकुर, सह प्रभारी संदीप कुमार ,प्रो. मोहन झारटा, बलदेव ठाकुर,जितेंद्र ठाकुर,संजीव ठाकुर पल्ली,अधिवक्ता अंकुश ठाकुर को बनाया गया. टूटू वार्ड में प्रभारी चिरंजी लाल कश्यप, सह प्रभारी चंद्र शेखर, मंजयाट वार्ड में प्रभारी शशि शर्मा ,सह प्रभारी डॉ. अमर चंद पाल,अधिवक्ता धनंजय शर्मा, बालूगंज वार्ड में प्रभारी अनुराग शर्मा ,सह प्रभारी वेद प्रकाश ठाकुर,वेद प्रकाश शर्मा,निशांत ठाकुर,दवेंद्र शर्मा,इकबाल मोहम्मद, विक्रम ठाकुर को बनाया गया. कच्ची घाटी वार्ड में प्रभारी पूर्व विधायक सोहन लाल ,सह प्रभारी अधिवक्ता प्रदीप वर्मा,निशांत ठाकुर,दवेंद्र नेगी,मलकियत सिंह,डॉ हरीश गुप्ता होंगे. टूटीकंडी वार्ड में प्रभारी रमेश ठाकुर ,सह प्रभारी दयाल प्यारी,सरदार सिंह ठाकुर,अजय सिंह कवंर, नाभा वार्ड में प्रभारी धर्मेंद्र धामी ,सह प्रभारी विनोद जिंटा,संदीप कुमार,आशा कवंर,सेन राम नेगी,यशपाल सिंह बनाए गए हैं.
इन वार्डों में इन्हें दिया गया जिम्मा:इसी तरह फागली वार्ड में प्रभारी विशाल चम्याल ,सह प्रभारी हेमंत शर्मा आशु,विजय ठाकुर को बनाया गया. कृष्णा नगर वार्ड प्रभारी यशपाल तनाईक ,सह प्रभारी राजेंद्र मोहन,भूपेंद्र कौशल,भूपेश धीमान, शक्त राम कश्यप,प्रीति थांटा, मोहन नेगी,मनु भाटिया,ज्योति खन्ना होंगे. राम बाजार वार्ड प्रभारी विनीत गौतम ,सह प्रभारी संजीव सैनी हरजीत मंगा,दवेंद्र शर्मा कोड़ को बनया गया. लोअर बाजार वार्ड प्रभारी पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर .सह प्रभारी दिलदार अली भट्ट,गीतांजलि भांगड़ा,राजकुमार शर्मा,संदीप ठाकुर को जिम्मा दिया गया है. जाखू वार्ड प्रभारी हरदीप सिंह बाबा. सह प्रभारी अधिवक्ता तरुण पाठक,मनोज शर्मा,माला सिंह,मनोज कुठियाला, त्रिलोक सूर्यवंशी, अधिवक्ता कपिल शर्मा, बेनमोर वार्ड में प्रभारी संजय सिंह चौहान, सह प्रभारी अमित भरमौरी, विनोद जिंटा,भूपेंद्र डोगरा,राजीव राणा,अरुण चौहान होंगे. इंजन घर वार्ड में प्रभारी महेंद्र चौहान, सह प्रभारी रूपेश कंवल,संजीव शर्मा नीटू,अनिता ठाकुर,अधिवक्ता यशवीर सिंह राठौ को बनाया गया. संजोली चौक वार्ड में प्रभारी सुधीर आजाद, सह प्रभारी महेंद्र स्तान, कमल धौलटा, कुसुम वर्मा,डॉ .दलीप सिंह धीमान, मोनीता चौहान, अश्वनी सूद,संजय खन्ना को जिम्मेदारी दी गई. वहीं, अपर ढली वार्ड में प्रभारी केहर सिंह खाची सह प्रभारी सतीश वर्मा ,कुशल मोगटा, पवन चौहान को बनाया गया है. लोअर ढली वार्ज में प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल ,सह प्रभारी पवन चौहान, सतीश सिसोदिया,ऊषा मेहता राठौर,ब्रिज राज ठाकुर,विजय चौहान,अनिल सेन,लाइक राम शर्मा बनाए गए हैं.
मल्याणा वार्ड में प्रभारी पूर्व विधायक करनेश जंग को बनाया गया:इनके अलावा शांति विहार वार्ड में दीपक राठौर प्रभारी, सह प्रभारी मोती लाल देरटा, शशि बहल,सोनिया चौहान, विश्वा देव शर्मा, भट्टाकुफर वार्ड में प्रभारी ओ पी वर्मा ,सह प्रभारी एस सी नेगी ,शमशेर ठाकुर ,भक्त राम पवंर, सांगटी वार्ड में प्रभारी सुरेंद्र सेठी,सह प्रभारी पवन चौहान, सत्य जीत नेगी,हरि सिंह पंचयक,भक्त राम पवंर को बनाया गया. मल्याणा वार्ड में प्रभारी पूर्व विधायक करनेश जंग ,सह प्रभारी सोहन वर्मा,अधिवक्ता विश्वराज चौहान, अवनीत लाम्बा होंगे. पंथा घाटी वार्ड में प्रभारी आनंद परमार ,सह प्रभारी अवनीत लाम्बा, राकेश नेगी काकू ,लाल सिंह कौशल,सलेला राम चौहान, कसुम्पटी वार्ड में प्रभारी महेंद्र चौहान कोटखाई वाले, सह प्रभारी राजीव किमटा, राकेश चौहान, सुरेद्र रेटका, जगदीश जिंटा,अधिवक्ता दीपक शर्मा,सुम्फा,भूपेंद्र वर्मा,एम एल शर्मा, छोटा शिमला वार्ड में पूर्व विधायक सत पाल रायजादा, सह प्रभारी गीता नेगी,अनिता वर्मा,सुरेद्र मनकोटिया, महेश राज ,नरेंद्र कवंर,डॉ रविंद्र धीमान, कैप्टन अतुल शर्मा होंगे. विकास नगर वार्ड में प्रभारी पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, सह प्रभारी डॉ .दिनेश कुमार,अधिवक्ता विनय मेहता,प्रीति तांता होंगे. कंगना धार वार्ड में प्रभारी राहुल ठाकुर ,सह प्रभारी सुरेद्र मोहन,सुरेद्र मेहता,संजय भंडारी और पटियोग वार्ड में प्रभारी चंद्र प्रभा नेगी व अरुण शर्मा सह प्रभारी जगदीश ठाकुर बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें :शिमला नगर निगम चुनाव के प्रचार में जल्द उतरेंगे CM सुक्खू, कांग्रेस अध्यक्ष के साथ करेंगे जनसभाएं: रोहित ठाकुर