सीएम सुखविंदर सिंह का भाजपा पर निशाना शिमला:अगले महीने 2 मई को नगर निगम शिमला का चुनाव होगा. वहीं, अब सीएम सुखविंदर सिंह भी चुनावी मैदान में गुरुवार को उतर गए. सुखविंदर सिंह ने लोअर बाजार से प्रचार की शुरुआत कर लोगों से कांग्रेस को निगम की सत्ता पर काबिज कराने का आग्रह किया. बता दें कि शिमला नगर निगम चुनाव के नतीजे 4 मई को आएंगे.
शिमला नगर निगम चुनाव के लिए सीएम सुखविंदर सिंह प्रचार करते हुए समरहिल में याद किए यूनिवर्सिटी के दिन:सीएम सुखविंदर से नेलोअर बाजार, राम बाजार, समरहिल, भराड़ी, कुफ्टाधार, कैथू और अनाडेल में प्रचार किया. नगर निगम शिमला के वॉर्ड नंबर 5 समरहिल में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश ठाकुर के प्रचार किया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यूनिवर्सिटी में अपनी छात्र राजनीति के दिनों को याद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र नेता विकास समरहिल चौक पर ही नारे लगाया करते थे. आज नगर निगम का प्रचार करने के लिए यहां पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.
शिमला नगर निगम चुनाव में सीएम सुखविंदर सिंह लोगों को संबोधित करते हुए चार महीने में विकास की राह पर सरकार:लोअर बाजार में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार बने अभी सिर्फ चार महीने का ही समय हुआ है, लेकिन कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आते ही हिमाचल प्रदेश आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हुए बदलाव को आम जनता भी महसूस कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जो गारंटी है, वह पांच साल के लिए हैं. सरकार चरणबद्ध तरीके से अपनी हर गारंटी को पूरा कर रही है.
भाजपा का ट्रिपल इंजन फैल:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह विफल रही है. केंद्र, प्रदेश और नगर निगम शिमला में सत्ता होने के बावजूद विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया. अब घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी 40 हजार लीटर मुफ्त पानी देने का दावा कर रही है. उन्होंने पूछा कि जब भाजपा सत्ता में थी, तब उन्होंने मुफ्त पानी क्यों नहीं दिया. अब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, तो भाजपा मुक्त पानी कैसे देगी.
ये भी पढ़ें :नगर निगम शिमला के चुनाव लड़ रहे 22 प्रत्याशी करोड़पति, सिमी नंदा सबसे अमीर प्रत्याशी