शिमला: राजनीति अनिश्तिताओं का खेल है. यहां कब-क्या हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों चुनाव के नतीजों में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. नगर निगम के नतीजों से सत्तारूढ़ बीजेपी को बड़ा झटका लगा. पालमपुर और सोलन में कांग्रेस ने जीत दर्ज की.
नतीजों ने बढ़ाया राठौर का कद
सीएम जयराम के गृह जिला मंडी में बीजेपी ने कब्जा जमाया और धर्मशाला में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. मंडी जीत कर सीएम जयराम की साख तो बच गयी, लेकिन नतीजों ने सरकार और संगठन को मंथन करने पर मजबूर कर दिया. कांग्रेस की इस जीत से जहां कांग्रेस के सेनापति कुलदीप सिंह राठौर का भी कद बढ़ा. वहीं, इस जीत ने कांग्रेस को संजीवनी देने का भी काम किया.
हिमाचल को रास नहीं आई "आप"
प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने चार नगर निगम चुनाव में दस्तक देकर हिमाचल की राजनीतिक फिजाओं में अपना रंग घोलने की कोशिश की और एक भी जगह खाता नहीं खोल पाई. निगम चुनाव से पहले केजरीवाल के सिपाहियों ने हिमाचल पहुंचकर अपनी जमीन तलाशने की खूब कोशिश की, लेकिन निगम के नतीजों से तो लगता है कि हिमाचल को आम आदमी पार्टी कुछ खास रास नहीं आई. पहाड़ पर पहली ही चढ़ाई में केजरीवाल और उनकी सेना फिसलती नजर आई. 64 में से 43 वार्ड पर उम्मीदवार उतार सियासी जमीन खोज रही आम आदमी पार्टी का खाता तक नहीं खुल सका.