हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स: सफाई कर्मियों पर बरसे फूल, माला पहना कर किया सम्मानित - MC shimla councilors news

सोमवार को पार्षद इंद्रजीत सिंह और लोगों ने फूल बरसा कर नगर निगम के सफाई कर्मियों का हौंसला बढ़ाया. साथ ही फूल मालाएं पहना कर सम्मानित किया गया. इसके अलावा शहर को साफ सुथरा रख कर कोरोना के संकट को कम करने के लिए आभार भी जताया.

MC shimla councilors honored cleaning workers
एमसी शिमला के पार्षदों ने किया सफाई कर्मचारियों को सम्मानित

By

Published : Apr 20, 2020, 7:04 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस के चलते लोग घरों में कैद हैं. वहीं, डॉक्टर, पुलिस दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही सफाई कर्मी भी इस संकट की घड़ी में शहर को साफ सुथरा रख कर कोरोना के संक्रमण के खतरे को कम करने में जुटे हैं.

इसके चलते सोमवार को पार्षद इंद्रजीत सिंह और लोगों ने फूल बरसा कर नगर निगम के सफाई कर्मियों का हौंसला बढ़ाया. साथ ही फूल मालाएं पहना कर सम्मानित किया गया. इसके अलावा शहर को साफ सुथरा रख कर कोरोना के संकट को कम करने के लिए आभार भी जताया.

लोअर बाजार के पार्षद इंदरजीत सिंह ने कहा कि कोरोना से लड़ने में पुलिस और डॉक्टर हर वक्त अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, नगर निगम के सफाई कर्मी भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. बिना किसी डर के सफाई कर्मी सुबह से रात तक शहर को साफ रखने का काम कर रहे हैं.

वीडियो

इंदरजीत सिंह ने कहा कि सफाई कर्मियों का भी कोरोना वायरस से लड़ने में बड़ा योगदान है. इन कर्मियों का जितना आभार जताया जाए कम है. उन्होंने कहा कि कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए आज इन्हें फूल मालाएं पहना कर सम्मानित किया गया है, ताकि इनका हौंसला बढ़ाया जा सके.

वहीं, इस तरह का सम्मान पा कर सफाई कर्मी भी काफी खुश नजर आए. सफाई कर्मियों का कहना है कि कोरोना से डर तो लगता है, लेकिन फर्ज के आगे कुछ नहीं है और वे सुबह से काम पर निकल जाते हैं और शाम तक अपना काम करते हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. वहीं, जरूरी सेवाओं में लगे कर्मी डयूटी पर तैनात हैं. ऐसे में सफाई कर्मी भी दिन रात शहर को साफ सुथरा रखने में जुटे है, ताकि किसी तरह का संक्रमण न फैले.

ये भी पढ़ें:बिना राशन कार्ड वाले व्यक्ति को भी मिलेगा राशन, SDM ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details