हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस उतारेगी उम्मीदवार, कमेटी का गठन - शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह

मेयर ओर डिप्टी मेयर के चुनाव में कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

Kuldeep Rathore PCC Chief
कुलदीप राठौर

By

Published : Dec 12, 2019, 11:13 PM IST

शिमला: नगर निगम में मेयर ओर डिप्टी मेयर के चुनाव में कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी में कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह और रजनीश किमटा को शामिल किया गया है.

कमेटी पार्षदों की राय जान कर 16 दिसम्बर तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने नगर निगम में कांग्रेस समर्थित पार्षदों के साथ बैठक की और बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस निगम के चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी.

वीडियो

बता दें कि शिमला नगर निगम में 34 पार्षद हैं, जिसमे कांग्रेस के 11 पार्षद हैं और बीजेपी के 21 पार्षद हैं. वहीं, एक सीपीआईएम और एक कांग्रेस समर्थित आजाद पार्षद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details