शिमला: पहाड़ों पर मौसम साफ हो गया है. राजधानी शिमला में मौसम साफ होते ही सड़कों पर कोरा जमने का दौर शुरू हो गया है. सुबह से ही प्रशासन ने सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन कोरा जमने की वजह से वाहनों की आवाजाही पूरे तरीके से शुरू नहीं हो पाई है.
बता दें कि भारी बर्फबारी की वजह से समूचे प्रदेश में करीबन 880 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. जिनमें प्रदेश के 5 एनएच भी शामिल है, बर्फबारी की वजह से लोगों का खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि प्रशासन की तरफ से सड़कों को बहाल करने का काम किया जा रहा है.