शिमला: रोहड़ू उपमंडल की चिड़गांव तहसील के अम्बोई गांव में एक मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. आग ने देखते ही देखते ही विकारल रूप धारण कर लिया और पूरा मकान जलकर राख हो गया.
लकड़ी के दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, बेघर हुआ परिवार - चिड़गांव तहसील
21:56 September 28
अम्बोई गांव में एक मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. आग पर लोगों ने काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग देखते ही देखते पूरे मकान में फैल गई. आग में लकड़ी से बना दो मंजिला मकान पूरी तरह से राख हो गया.
आग पर लोगों ने काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग देखते ही देखते पूरे मकान में फैल गई. आग में लकड़ी से बना दो मंजिला मकान पूरी तरह से राख हो गया. आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. परिवार को घर के अंदर रखा सामान निकालने का भी समय नहीं मिला.
आग का विकराल रूप देख लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
हलांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. अनुमान अग्निकांड में 10-12 लाख रुपये का नुकसान प्रभावित परिवार को हुआ है. अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.